छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी के प्रथम रेण्डमाईजेशन का द्वितीय सप्लीमेंट्री सम्पन्न

छतरपुर। विधानसभा निर्वाचन 2023 कमिशनिंग कार्य के दौरान खराब हुई ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी के प्रथम रेण्डमाईजेशन का द्वितीय सप्लीमेंट्री मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में किया गया। विधानसभावार 120 प्रतिशत सीयू, बीयू एवं 130 प्रतिशत व्हीव्हीपीएटी की उपलब्धता आरओ स्तर पर रहेगी।
प्रथम रेण्डमाईजेशन का द्वितीय सप्लीमेंट्री कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों कि उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सभी रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे। प्रथम रेण्डमाईजेशन का द्वितीय सप्लीमेंट्री से संबंधित होने वाले उपर्युक्त तीनों चरणों का कार्य भी सम्पन्न हुआ।