मध्यप्रदेशबमीठासागर संभाग

हत्या के मामले में चार साल से फरार दस हजार का इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा पुलिस ने हत्या के मामले में चार साल से फरार दस हजार का इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार। ज्ञात हो दिनांक 22-06-2020 को फरयादी रामपाल सिंह बुन्देला पिता श्री रघुनाथ सिंह बुन्देला उम्र35 साल निवासी सादनी थाना सटई के द्वारा आरोपीगणों किशोर सिंह, उपेन्द्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, बड़े राजा,गजेन्द्र सिंह, प्रतिपाल सिंह, रामू कुशवाहा, के द्वारा राजेन्द्र सिंह की हत्या कर देने की रिपोर्ट पर अपराध क्र 248/20 धारा 302, 294, 157, 148, 149, ता’हि, 25/27 आर्म एक्ट का कायम किया जाकर विवे,में लिया गया है।

मामले की दौरान विवेचना आरोपी आरोपीगणों किशोर सिंह, बड़े राजा उर्फ प्रतिपाल सिंह बुन्देला, उपेन्द्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, रामू कुशवाहा को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है मामले में देश आरोपी बड़े राजा प्रतिपाल सिंह, की तलाश पतारसी जारी थी श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था। आज दिनांक 5-2-2024 को दौरान आरोपीगणों की तलाश पतारसी पर गजेन्द्र सिंह पिता चतुर सिंह बुन्देला उम्र 60 वर्ष निवासी सान्दनी को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय राजनगर के समक्ष पेश किया जाता है।

आरोपी उक्त की गिरफ्तारी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में श्रीमान एस डी ओ पी महोदय के मार्गदर्शन में निरीक्षक पुष्कर शर्मा थाना प्रभारी बमीठा, के हमराह उ. नि. आर पी अहिरवार, स.उ.नि. अशोक शर्मा, स.उ.नि. कमलेश द्विवेदी, प्र आर रामकृपाल शर्मा,का.वा. प्र. आर.704 हरीराम वर्मा, आर मुलायम सिंह, आर 1054 अमित सिंह, आर 1432 मनीष चौरसिया, आर 553नवीन चौरसिया, आर 1266 कमल सिंह, आर 232 रामबहादुर, महिला आर 1340 ज्योति, की अहम भूमिका रही

(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button