मध्यप्रदेश

प्रेमी को बुलाने टॉवर चढ़ी युवती, चार घंटे की समझाइश के बाद उतरी

मध्यप्रदेश। सीहोर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग के चलते जिले के इछावर थाना अंतर्गत ढाबला माता गांव में 18 साल की युवती बिजली के बड़े टॉवर पर चढ़ गई। प्रेमी के लिए टॉवर पर चढ़ी युवती का ड्रॉमा करीब चार घंटे चला। काफी मशक्कत के बाद युवती को उतारा जा सका।

जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ढाबला माता के पास बिजली टॉवर पर 18 साल की युवती चढ़ गई। देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई और ये बात अधिकारियों के पास भी पहुंच गई। प्रेम प्रसंग के चलते युवती अपनी शर्तों को मनवाने के लिए अड़ी हुई थी। अधिकारियों की समझाइश के बाद भी उतरने को तैयार नहीं थी। ऐसे में एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। युवती का ये ड्रामा करीब चार घंटे चला।

परिजन बदहवास टॉवर की ओर देख रहे थे-
लड़की कभी टॉवर पर खड़ी हो जाती तो कभी बैठकर लोगों को देखती रहती। नीचे उसके पिता व भाई यह नजारा देखकर परेशान थे। भाई किसी अनहोनी आशंका को देखते हुए लगातार रो रहा था जिसे स्थानीय लोग समझाइश दे रहे थे। जानकारी के अनुसार लड़की कक्षा 12वीं में पढ़ती है। अभी वह परीक्षा दे रही है। मंगलवार को भी उसने अपना पेपर दिया था।

नीचे कूदने की कोशिश की-
लड़की ने टॉवर पर सिर्फ महिला आरक्षक को आने के लिए कहा। इस आरक्षक के साथ जवान भी ऊपर चढ़ने लगे। यह देख वह कूदने की कोशिश करने लगी। तभी एसडीआरएफ के जवान अपनी जगह पर ठहर गए। इसके बाद महिला आरक्षक टॉवर पर चढ़ी और लड़की को समझाया। लड़की ने अपने प्रेमी को बुलाने की मांग की, लेकिन लड़का वहां मौजूद नहीं था। इछावर नगर से 2 किमी की दूरी पर उक्त हाई वोल्टेज ड्रामा होने के कारण बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी।

वहीं इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि महिला आरक्षक को टावर पर भेजा गया। इसके बाद युवती को टॉवर से नीचे उतारा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button