पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 19 जुआरी गिरफ्तार, 32 लाख का माल जब्त

मध्यप्रदेश। टीकमगढ़ जिले की पुलिस ने जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 32 लाख से ज्यादा का माल जब्त किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई पर टीम को अफसर पुरस्कृत करेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिले के थाना पलेरा के अंतर्गत जुआ के फड़ पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस ने 140210 रुपये नगद, 6 फोरव्हीलर वाहन, 6 टू व्हीलर वाहन कुल कीमत 30,75,000 और 17 मोबाइल फोन कुल कीमत 63,000 जब्त किए हैं। टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पलेरा थाने के अंतर्गत आने वाले चंडीगढ़ मोहल्ले में लंबे समय से जुआ चल रहा है। इस पर पुलिस लाइन टीकमगढ़ से दो टीमों का गठन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के भी पुलिसकर्मी शामिल थे। यहां पर छापामार कार्रवाई की गई। इसमें मौके पर पुलिस ने 14,0210 नगद, 6 फोर व्हीलर वाहन 6 टू व्हीलर वाहन और 17 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। यह जुआ लंबे समय से चल रहा था, जिसकी सूचना टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक को दी गई थी।
पकड़े गए आरोपी अधिकांश उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया कृष्णपाल यादव, भूरा रजक, बृजेश यादव, मलखान सिंह सभी निवासी निवासी ललितपुर (उप्र), हरेंद्र वाल्मीकि पलेरा टीकमगढ़, पुष्पेंद्र अहिरवार, अमन खरे, संजय शुक्ला, राहुल खटीक, भरत कुशवाह, परशुराम अहिरवार सभी निवासी छतरपुर, दिनेश खटीक निवासी पन्ना, प्रभु दयाल कुशवाहा निवासी पलेरा, प्रमोद मिश्रा झांसी उत्तर प्रदेश, प्रताप राय निवासी पलेरा, अनस खान निवासी पन्ना, गब्बर लोधी अशोकनगर, पुष्पेंद्र विश्वकर्मा निवासी पलेरा के साथ एक नाबालिग आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी में बताया कि उक्त आरोपियों के पास से 140210 नगद, 6 फोर व्हीलर वाहन, 6 टू व्हीलर वाहन कुल कीमत लगभग 30,75,000, मोबाइल फोन कुल कीमत 63,000 जब्त किए गए हैं। टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया कि उक्त कार्रवाई में भाग लेने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय से जुआ चल रहा था, जहां पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है।