मध्यप्रदेशकटनी

कलेक्टर अवी प्रसाद के आदेशों के बाद जिले मे कोहराम

मध्यप्रदेश। कटनी जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली किसी से छुपी नही जन प्रतिनिधियों से चार कदम आगे दिखने वाले कलेक्टर अवी प्रसाद ने कटनी जिले को अपराध मुक्त बनाने मे कोई कसर नही छोडी छात्रों से लेकर किसानो व्यापारियों तक की समस्याओं का निराकरण किया कटनी जिले मे पहली वार कोई ऐसा अधिकारी देखने को मिला जिसने कटनी की तस्वीर ही बदल दी हो।

अवी प्रसाद पहले वह कलेक्टर है जिन्हे दफ्तर मे बैठना और ऐसी की हवा रास नही आती वह गरीबों के बीच रहना बच्चों के बीच जमीन पर बैठ कर खाना खाना जादा पसंद करते हैं। समाज सेवा के कार्यो मे पहली वार किसी अधिकारी को देखा गया सायद इसी लिए राज नेताओं के लिए आख का कंकड बन रहे कलेक्टर अवी प्रसाद हालांकि खुल कर विरोध कर पाने की छमता किसी मे नही किन्तु तबी जुवान सफेदपोश नेता पसंद नही करते। एक कारण यह भी है की कुछ योजनाए और सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार से स्विक्रती कलेक्टर अवी प्रसाद ले आते हैं और बाद मे उस कार्य का सेहरा जन प्रतिनिधि बाध कर खुद की पीठ थपथपा लेते हैं।

मिडिया के लाडले कलेक्टर-
इन सब के बाद कटनी कलेक्टर अवी प्रसाद मिडिया के भी लाडले माने जाते हैं पत्रकारों से सिधी बात करना पत्रकार के सुख दुख की जानकारी देते हुए उनका त्वरित निर्णय करना अपनी प्रथमिकता समझते हैं कलेक्टर श्री प्रसाद का मानना है की पत्रकार जितनी महन्त कर्ता है उतनी न तो आय होती है न इंकम पत्रकार समाज की तस्वीर दिखाने के लिए दिन रात एक कर्ता है किन्तु उसकी किमत उसे नही मिलती पत्रकार अगर विज्ञापन की मांग करते हैं तो लोग उसे गलत मायने बताते हुए ब्लैकमेलर बताते हैं ऎसे मै पत्रकार की ढेरो समस्याएं होती है समाज के इस चौथे स्तंभ की अगर मै किसी तरह कोई मदद कर पाया यह मेरा सौभाग्य होगा। कलेक्टर अवी प्रसाद की इस तरह की सोच के कायल है मिडिया जगत कलेक्टर अखवार हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या फिर शोसल मिडिया पत्रकार हमेशा तारिफो के पुल बाधते दिखते हैं।

काम बोलता है दिखावे पर नही काम पर भरोसा करते हैं अवी प्रसाद-
कटनी जिले की हालत को सुधारने मे एक लम्बा समय लगा किन्तु आज अवी प्रसाद की कडी महन्त का परिणाम है की जिले मे न्याय व्यवस्था के साथ साथ चैन सुकून अमन व्याप्त है। अधिकारी हो या आम आदमी राहत की सांस ले रहा है। ज्ञान बुद्धि और कानून के ज्ञाता होते हुए सरल और सहज माने जाने वाले कलेक्टर लाखो मे एक होते हैं। कलेक्टर की कार्यप्रणाली आज मध्यप्रदेश मे चर्चा का विषय बनी हुई है अंय जिलो मे कलेक्टर अवी प्रसाद की दुहाई दी जाती है। दिन हो या रात हमेशा चौकन्ना रहने वाले अवी प्रसाद की नजरो से न अपराध बच पाया न ही सुख सुविधाएं दूर रह पाई समाज को अपराध मुक्त और आम आदमी को सुख सुविधाएं दिलाने मे कोई कसर नही छोडते । एक हड्डी के दुबले पतले अवी प्रसाद का हौसला और दिलेरी देखने योग्य है इनकी फुर्ती और साहस से अच्छे अच्छो को पसीना आ जाता है। कटनी का सौभाग्य है जिसे ऎसे जिला प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कलेक्टर मिले।

(प्रशांत मिश्रा शेरा विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button