देवो के देव महादेव के दरवार के साथ राम दरवार सजेगा, 22 को प्राण प्रतिष्ठा
सुप्रसिद्ध गायिका वैसाली रैकवार देगी अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति 9 मार्च को

कटनी। विजयराघवगढ़ सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल निलकंठेशवर भक्ति धाम स्थानीय तिर्थ धामो मे से एक माना जाता है। निलकंठेशवर भक्ति धाम की स्थापना शिव भक्त मदनलाल ग्रोवर ने आज से तकरीबन 34 वर्ष पूर्व निव रखी थी महाशिवरात्रि को ही प्रथम मंदिर निर्माण के साथ भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा कराई गयी थी इसी लिए निलकंठेशवर भक्ति धाम प्रति वर्ष वर्षगांठ मनाता है इस वर्ष निलकंठेशवर भक्ति धाम 34 वा वर्षगांठ मनाने जा रहा है।
34 वर्ष के अंतराल मे मदनलाल ग्रोवर निलकंठेशवर भक्ति धाम परिसर पर अनेको आकर्षित कर देने वाली मंदिर निर्माण कराए जहा तदा महादेव के साथ साथ हनुमान जी महाराज जगत जननी माता दुर्गा श्रीगणेशजी महाराज विराजमान है। धर्म पुरुष मदनलाल ग्रोवर जी को धर्म गुरुओ ने हरिश्चंद्र पुरस्कार से भी सम्मानित किया था जिसके बाद निलकंठेशवर भक्ति धाम मे एक विशाल मंदिर निर्माण हुआ जिसमे 12 ज्योर्तिलिंग के साथ महादेव की विशाल प्रतिमा व विशाल शिवलिंग विराजमान हुए भगवान के प्रति समर्पित मदनलाल ग्रोवर जी ने पुनः एक सुन्दर आकर्षित कर देने वाला मंदिर निर्माण कराया जिसमे 22 फरवरी को रामजी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जैसा की सभी को ज्ञात है निलकंठेशवर भक्ति धाम मे साल भर धार्मिक आयोजन सुन्दर कांड अखंड रामायण पाठ के साथ साथ पार्थिव शिवलिंग निर्माण व विसर्जन किया जाता है।
महाशिवरात्रि आयोजन की तारीख-
निलकंठेशवर भक्ति धाम मे महाशिवरात्रि से 222 दिन पूर्व से चल रही रामचरित मानस सुन्दर कांड तथा 56 दिनो से पार्थिव शिवलिंग निर्माण साम को विसर्जन आदी के साथ साथ लगातार महिलाओं द्वारा सुन्दर आकर्षित करदेने वाले धार्मिक गीत संगीत इन सभी सालाना चल रहे कार्यक्रमों का समापन महाशिवरात्रि 8 मार्च को किया जाएगा।
कार्यक्रम मे धार्मिक संगीतकार की सुन्दर काती प्रस्तुति-
धार्मिक कार्यक्रम मे चाय चाद लगाने आएगी 9 मार्च को भारत की मसहूर गायिका वैशाली रैकवार महाशिवरात्रि कार्यक्रम के दूसरे दिन निलकंठेशवर भक्ति धाम के लिए बेहद खास होता है। छेत्री भक्तो के साथ साथ पडोसी जिले से लाखो भक्तो का हूजूम भंडारे मे सामिल होता है लोखो भक्तो की अगुआई मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर रुद्राक्ष ग्रोवर करते हैं।
आयोजन की तारीख-
नवीन मंदिर मे श्रीराम जी की पूजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा 22 फरवरी 2024 को, महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च को रुद्राभिषेक पार्थिव शिवलिंग निर्माण शेषे पूजन अर्चना के साथ साम को धुमधाम के साथ महादेव की बारात पार्थिव शिवलिंग विसर्जन तथा सम्पूर्ण कार्यक्रमों की पूर्णाहुति भवन के साथ 9 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन निलकंठेशवर भक्ति धाम ट्रस्ट की ओर से आयोजित होगा।
कार्यक्रम की रौनक-
निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर द्वारा हर वर्ष कार्यक्रम को एक नये अनोखे रुप से भक्तो के सामने पेस किया जाता है तरह तरह की भोलेनाथ की बारात मे सुन्दर झिरीया तैयार की जाती है तरह तरह की साज सज्जा मन मोह लेती है निलकंठेशवर भक्ति धाम मे मेला लगाया जाता है। गीत संगीत की बेला मे विश्व प्रसिद्ध गायिका मधुर वाडी के साथ वैसाली रैकवार धार्मिक गीत संगीत गीतो के साथ भोलेनाथ के दरवार को सुसज्जित करेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होगे विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)