10 पेटी शराब कार से जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

सागर। गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शराब से भरी कार पकड़ी है। कार से दो आरोपी गिरफ्तार कर पुलिस ने 10 पेटी शराब जब्त की है। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि रोन रोड पर अवैध रूप से शराब लेकर कार जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम कार्यवाही के लिए रवाना हुई। टीम ने ग्राम रोन मैन रोड पर कार्यवाही करते हुए कार क्र.एमपी 34 सी 0556 को पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर 10 पेटी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर लिया। वहीं अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुये आरोपी निरंजन पिता भैयालाल रैकवार उम्र 37 साल निवासी शिवाजी वार्ड और दानिश पिता इस्लाम खान उम्र 19 साल निवासी टैगोर वार्ड गढाकोटा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पकड़कर पुलिस थाने लाई। जहां आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जब्त शराब के संबंध में आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
(सागर ब्यूरो चौधरी शशि कुमार कुर्मी)