महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन की तैयारी लगभग पूर्ण
महादेव की बारात पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का होगा आयोजन
कटनी। जिले विजयराघवगढ़ में देवो के देव महादेव सर्वशक्तिमान महाकाल के जहा सभी स्वरूपों के दर्शन होते हैं। वह निलकंठेशवर भक्ति धाम विजयराघवगढ़ से सिर्फ कुछ ही फासले पर स्थित है। इस धार्मिक स्थल से भक्तो की आस्था और विश्वास जुडा हुआ है भक्त अपनी मुरादें लेकर आते हैं और अपनी झोली मे महादेव का आशिर्वाद लेकर जाते हैं।
निलकंठेशवर भक्ति धाम मे अनेको मंदिरों मे महादेव शिवसम्भू के अनेको स्वरूपों के दर्शन फल प्राप्त होते हैं साथ ही संकट हरता हनुमान जी महाराज प्रथम पूज्य श्रीगणेशजी माता लक्ष्मी जी विष्णु भगवान मा जगत जननी मा दुर्गा आदी अनको देवी देवताओं के साथ इस वर्ष राम दरवार की प्राण प्रतिष्ठा 22 फरवरी को नवीन मंदिर मे कराई गयी है। हर वर्ष निलकंठेशवर भक्ति धाम मे महाशिवरात्रि किसी पर्व से कम नही मनाई जाती। आयोजन मे गीत संगीत के कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है।
महाशिवरात्रि मे प्रसिद्ध कलाकार दे गए अपनी प्रस्तुति-
इस वर्ष भी 9 मार्च विश्व प्रसिद्ध कलाकार वैशाली रैकवार धार्मिक गितो से भावविभोर करेगी वही 8 मार्च को महाशिवरात्रि विशाल स्वरूप के साथ मनाई जाएगी बाबा के दरवार मे लगभग छै महिने से चल रहे अखंड रामचरित मानस शिवलिंग निर्माण आदि कार्यक्रमों की पूर्णाहुति शिव बारात महाशिवरात्रि मे आयोजित होगा तथा दूसरे दिन 9 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
विधायक संजय सत्येंद्र की उपस्थिति मे आयोजन-
निलकंठेशवर भक्ति धाम के संरक्षण विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक है जिनकी उपस्थिति मे आयोजन होते है। संजय सत्येंद्र पाठक इस धार्मिक स्थल पर महादेव के दरवार मे अपनी उपस्थिति देते हैं तथा सभी भक्तो के साथ जमीन पर बैठ कर भोजन ग्रहण करते हैं संजय सत्येंद्र पाठक नामी करोड़पति होने के साथ साथ एक सफल उद्योगपति तथा पहुचे हुए राज नेता माने जाते हैं सब कुछ होने के बाद भी संजय सत्येंद्र पाठक एक साधारण मनुष्य की भाती अपना रहन सहन रखते हैं गरीबों से गले लग जाना दुखों को समझते हुए उनके दुख दूर करना उनकी खासियत है। गरीबो के बिच बैठ कर जमीन पर भोजन करना करोड़ों की लग्जरी कार से उतर पर दो पहिया वाहन पर चल पडना संजय सत्येंद्र पाठक का बडप्पन माना जाता है। संजय सत्येंद्र पाठक निलकंठेशवर भक्ति धाम आयोजन मे अहम भूमिका निभाते हैं।
होने लगा प्रचार प्रसार-
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर निलकंठेशवर भक्ति धाम कमेटी के संचालक मदनलाल ग्रोवर संजय सत्येंद्र पाठक बाबू ग्रोवर आदी द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है दिवारों पर लेखन व बैनर पोस्टर आदी के माध्यम से छेत्र को आमंत्रित किया जा रहा है जिसमे सभी को ज्ञात हो की महाशिवरात्रि पर्व इस वर्ष 8 मार्च को मनाई जाएगी व 9 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)