किले जैसी इमारत का कार्य त्रिब्रगती से, विधायक की मंशा अनुसार बस स्टैंड निर्माण

कटनी। कैमोर बस स्टैंड निर्माण कार्य विधायक की मंशा अनुसार बडी ही त्रिब्रगती से किया जा रहा है। ठेकेदार के साथ साथ नगर परिषद कैमोर गुडवत्ता की जाच कर कार्य को गती प्रदान कर रही है।
इंजिनियरो द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मजबूती और सामग्रियों की गुडवत्ता पर विषेश ध्यान दिया जाता है। किले की तरह मजबूत इमारत की निव रखी गयी जिसकी बजह से ठेकेदार को विरोध का भी सामना करना पडा स्थानीय लापरवाहो को विकास कार्य मे सामिल न किए जाने की बजह से नगर परिषद के साथ साथ ठेकेदार पर भी गुडवत्ता बिहिन कार्य के आरोप लगे हालांकि इंजीनियर द्वारा जाच कर आरोप मुक्त किया गया। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की मंशा अनुसार कैमोर नवीन बस स्टैंड का निर्माण पूरी मजबूती के साथ किया जाए और सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण कर नगर को सौगात दी जाए संजय सत्येंद्र पाठक की मंशा को ध्यान मे रखते हुए ठेकेदार व नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष मुख्य नगर पालिका अधिकारी इंजीनियर आदी समय समय पर जाच कर कार्य को सिघ्र किए जाने का प्रयास कर रहे हैं।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)