धार्मिक आयोजनों की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम सम्पन्न
सांसद व विधायकों की उपस्थिति मे देवी जागरण आयोजित हुआ

विजयराघवगढ़। मेरी कुटिया के भाग आज खुल जाएगे जब भोलेनाथ आएगे गीतों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कई माह से चल रहे धार्मिक आयोजनों का समापन आज पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ हुआ।
विजयराघवगढ़ धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है विजयराघवगढ़ समेत आसपास अनेको धार्मिक स्थल है जो कटनी जिले का गौरव बने हुए है इन्हीं मे से एक विजयराघवगढ़ नजदीक निलकंठेशवर भक्ति धाम है जिसकी गाथा व्यान कर पाना मुमकिन नही सालों धार्मिक आयोजन होते हैं जिनका समापन महाशिवरात्रि के दिन होता है।
34 वर्षों से यह प्रथा निलकंठेशवर भक्ति धाम निभा रहा है। इस वर्ष भी 34 वी वर्षगांठ के साथ महाशिवरात्रि मनाई गयी दो दिवसीय आयोजन मे प्रथम दिन 8 मार्च को सुबह से पार्थिव शिवलिंग पूजा अर्चना अखण्ड रामायण पाठ आदी के साथ हवन पूजन हुआ देर साम महादेव की बारात पूरी भव्यता के साथ निकाली गयी जिसके साक्षी बने लाखो भक्त। तथा अंतिम दिन 9 मार्च को सभी धार्मिक आयोजनों का पूर्णाहुति महाआरती के साथ विशाल भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमे अंदाजा लगाया जा रहा है की लाखो भक्तो की उपस्थिति रही । दूर दराज से टोली बनाकर निलकंठेशवर पहुचे भक्तो ने मेला का लुत्फ लिया तथा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।
प्रमुख रूप से उपस्थित हुए-
निलकंठेशवर भक्ति धाम मे चल रहे दो दिवसीय आयोजन मे अंतिम दिन पूर्णाहुति व विशाल भंडारे का आयोजन देवी जागरण के हुआ। जिसमे प्रमुख रूप से खजुराहो सांसद विष्णु दत शर्मा, विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, बड़वारा विधायक धिरेंद्र प्रताप सिंह, मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी का देवी जागरण मंच पर फुल गुच्छ से निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर ने सम्मानित किया तथा निलकंठेशवर भक्ति धाम की स्मृति चिन्ह भेट किया इस दौरान विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने निलकंठेशवर धाम की प्रसंसा करते हुए कहा की मदनलाल ग्रोवर जी बाबू ग्रोवर जैसा भोलेनाथ का भक्त होना भी नशीब की बात है भोलेनाथ तक पहुचने मे सभी भक्तो की मदद ग्रोवर परिवार कर्ता है।
सांसद विष्णु दत शर्मा ने भी आयोजन की प्रसंसा करते हुए कहा की आज इस धार्मिक स्थल से मे चुनाव का आगाज कर्ता हू भोलेनाथ की कृपा और आप सभी भक्तो का आशिर्वाद मिला तो मोदी की जित निश्चित है। इस दौरान उपस्थिति रहे संजय पाठक फ्रेंड्स गुरुप के संचालक यस पाठक कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट उपाध्यक्ष अजय पप्पू शर्मा जनपद अध्यक्ष सुधा कोल उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान विजयराघवगढ़ मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा ज्योती उपाध्या सांति यादव दिपक टंडन अविषेख गोलू मिश्रा भवानी राजा मिश्रा आदी लाखो की संख्या में भक्तो की उपस्थिति रही।
भक्तों ने देवी जागरण का आनंद प्राप्त किया-
विशाल भंडारे के साथ देवी जागरण का आयोजन इंडियान आईडियल लिटिल चैम्प की कलाकार वैशाली रैकवार ने जोरदार धार्मिक गीतों की गंगा बहाई जिसमे भक्त गोते लगाते रहे। गीतो के साथ संगीत कलाकार वैशाली रैकवार ने समुचे मंच के भक्तों को धार्मिक गितो पर थिरकाया।
कार्यक्रम के आयोजक ने जताया आभार-
निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर ने दो दिवसीय सफल आयोजन के पश्चात सभी उपस्थित भक्तो जन प्रतिनिधियों शासकीय अधिकारियों व अपना श्रमदान करने वाले मित्रों पत्रकार साथियों के अलावा सम्पूर्ण मिडिया जगह का आभार प्रकट करते हुए कहा की यह आयोजन महादेव के श्रीचरणों मे आप सभी के सहयोग से सम्पन्न हुआ जिसके लिए मै आभारी रहूगा।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)