कटनीमध्यप्रदेश

प्लाटिंग कर रही जेसीबी को देख मचा हडकम्प

राजस्व की मिली भगत से अवैध प्लाटिंग फलफूल रही

कटनी। विजयराघवगढ़ बंजारी रोड किनारे कल्लू लकडी टाल के ठीक पिछे कटनी के किसी गोयनका द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है। कटनी कलेक्टर अवी प्रसाद जैसे एक्टिव अधिक का भी डर नही रहा भू माफिया को रविवार का दिन चुनकर प्लाटिंग कराई जा रही है वह भी दूसरो की जमीन पर। इतिहास गवाह है कि तकरीबन 200 वर्ष पूर्व शासकीय नाला है जो की नष्ट किया जा रहा है लगभग 20 गावो का पानी इस नाले से होकर बरसात मे निकलता है। कई भू स्वामी अपनी जमीन पर जेसीबी चलती देख हडकम्प मच गया आनन-फानन मे जेसीबी को बंद करा भू स्वामीयो ने जेसीबी को अपने कब्जे मे लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी भू माफिया और स्थानीय पटवारी पर अधिकारियों की महरवानी साफ नजर आई प्रशासनिक अधिकारियों की तो बात छोडिए छोटे कर्मचारी भी मामले की गम्भीरता को देखने नही गये।

हरे-भरे बृक्ष भी हुए नष्ट-
सैकडों सागौन के ब्रक्षो को जड से उखाड़ फेक दिया गया भू माफिया के सिपहसलारों का कहना है कि अनुमति के लिए आवेदन किया गया था प्रशासन ने अभी तक अनुमति नही दी। दोनों पक्षों मे जमीन को लेकर तूतू मैमै होती रही किन्तु प्रशासनिक अधिकारी तमाशा दखते रहे इससे यह बात साफ होती है की प्रशासन की सहमति से भू माफिया के हौसले बुलंद है।

पटवारी के भ्रष्टाचार से आला अधिकारी हो रहे कलंकित-
जिला कलेक्टर अवी प्रसाद के कार्यो की प्रसंसा जहा आज पूरा प्रदेश कर रहा है वही चंद अधिकारीयों की बजह से प्रशासनिक व्यवस्था दागदार हो रही है। विजयराघवगढ़ मे अनेको जगह अवैध प्लाटिंग चल रही है जिसमे पटवारी की अहम भूमिका देखी जा रही है। सूत्रों की माने तो पटवारी इस तरह के कार्य एक अधिकारी के सहयोग से कर रहा है पद का दुरुपयोग कर रहे पटवारी की सुरक्षा एक अधिकारी कर रहे हैं।

अधिकारी की सप्ताह मे चार दिन की सेवा पटवारी के कार्यो पर पर्दा डाल रही है। भूमि किसी की हो नाप के दौरान ही मामला तैय होगा किन्तु विना अनुमति के हरे बृक्षो को नष्ट करना व इतिहासीक पुलिया को ध्वस्त करने वालो भू माफिया पर महरवानी करना कहा तक सही है किस कानून की किताब मे इतिहासीक धरोहर को नष्ट करने का फरमान लिखा है। भू माफिया रविवार के दिन ही इस कार्य को अंजाम देता है ताकि अधिकारियों पर भी आच न आए और काम भी हो जाए। भू माफिया के बुलंद हौसलों और राजस्व की मिली भगत से दुखी भू स्वामी ही नही नगर के हजारो लोग दुखी हैं। कानून की दुहाई देने वाले कब तक अमीरो के सामने पैसो पर बिकते रहेगे और न्याय व्यवस्था इसी तरह तार-तार होती रहेगी।

(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button