छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
SP अगम जैन के निर्देश पर CSP अमन मिश्रा, टीआई अरविन्द्र कुजूर ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान
बस स्टैंड पर की नशेड़ियों पर छापेमारी,खुलेआम शराबखोरी करने बालो में मंचा हड़कंप,पुलिस ने की कई जगह नशे की चैकिंग

छतरपुर। SP अगम जैन के निर्देश पर CSP अमन मिश्रा, टीआई कोतवाली अरविन्द्र कुजूर ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान,वीते दिनों एक नशेड़ी ने मासूम को घर मे घुस कर मारी थी चाकू, SP अगम जैन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को दिए नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश, CSP अमन मिश्रा, टीआई कोतवाली अरविन्द्र कुजूर ने भारी पुलिस बल के साथ बस स्टैंड पर की नशेड़ियों पर छापेमारी, खुलेआम शराबखोरी करने बालो में मंचा हड़कंप, पुलिस ने की कई जगह स्थानों पर की नशे की चैकिंग।