पुलिस ने राहगीर से अवैध वसूली, मारपीट कर फरार आरोपी को कट्टा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के थाना गुलगंज में दि.24 जनवरी 2024 को फरियादी निवासी मुंगवारी थाना गुलगंज ने रिपोर्ट किया कि ढाबे से खाना खाकर आ रहा था कि रास्ते में आरोपियों ने पैसे मांगे ना देने पर फरियादी के साथ मारपीट की, रिपोर्ट पर थाना गुलगंज में अपराध कायम किया गया।
घटनास्थल का भौतिक निरीक्षण, साक्षियों के कथन एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त प्रकरण में फरार आरोपी उम्र 22 वर्ष निवासी जगारा थाना बाजना एवं सह आरोपियों की तलाश जारी थी। आज दिनांक 17 मार्च 2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति चौपरिया मंदिर के पास सागर रोड नदी के पुल पर कट्टा लिए कोई घटना करने की फिराक में है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना गुलगंज टीम उक्त स्थान पर पहुंचे, संदेही ने पुलिस को आता देख भागने का प्रयास किया जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया।
तलाशी लेने पर कमर में बाई तरफ पेट में एक अवैध हथियार खोज हुई था, जिसे सावधानी एवं सुरक्षा पूर्वक निकाला गया, खोल कर चेक करने पर एक जिंदा कारतूस चेंबर में लोड था। समक्ष गवाहन एक 315 बोर का अवैध देसी तमंचा, 1 315 बोर का जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी से पूछताछ की गई। उक्त आरोपी थाना गुलगंज में पूर्व पंजीबद्ध प्रकरण का फरार आरोपी था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना गुलगंज में पृथक से आयुध अधिनियम धारा 25/27 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अभियुक्त उम्र 22 साल नि. जगारा थाना बाजना जिला छतरपुर को न्यायालय पेश किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बड़ामलहरा निरी. कमल सिहं ठाकुर, थाना प्रभारी गुलगंज उनि. गुरूदत्त शेषा, प्रआर. सोहराब अली , प्रआर. राजाराम अहिरवार, प्रआर. कैलास राजपूत ,प्र.आर. प्रबेश तिबारी, प्रआर. रूपेश खटीक , आर. सतीष परसारिया , आर. दानिश अली , आर. कृष्ण प्रताप सिहं , आर. प्रदीप बिरथरे , आर. घनश्याम , आर. भरत कुमार बेदी , थाना बड़ामलहरा से सउनि. रतिराम ,आर. गोबिन्द , आर. चन्द्रपाल , आरक्षक राजेश, सैनिक मुन्नीलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।