मध्यप्रदेशछतरपुरनौगांवसागर संभाग
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर अंतरराज्यीय बॉर्डर कैमाहा पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण

छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत लागू आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराने एफएसटी टीमें जिलेभर में एक्टिव हो गई हैं।
रविवार को नवागत अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मिलिंद नागदेवे ने अंतरराज्यीय बॉर्डर कैमाहा चेक प्वाइंट पर निरीक्षण किया और आवश्यक है दिए। इस दौरान एसडीएम नौगांव विशा माधवानी सहित एफएसटी टीम एवं पुलिस दल उपस्थित रहे। उन्होंने सघन वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध रूप से कैश, शराब व अन्य नशीले पदार्थ, बेशकीमती धातुओं एवं मुफ्त में बांटने वाली सामग्रियों को चेक कर पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।