जिले के अधिकारियों जन प्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण कर बागवान की भूमिका निभाई

विजयराघवगढ़। कटनी जिले से लगे गुलवारा गांव को सुन्दर फुलवारी के रुप मे सुसज्जित किया जा रहा कलेक्टर अवी प्रसाद की पहल पर जिले के सभी गणमान्य नागरिक व जन प्रतिनिधि अधिकारी मौजूद रहे। आज शुक्रवार को ढाई हजार पौधों का वृक्षारोपण सभी ने मिल कर किया। उत्साहित आयोजन मे जिला प्रशासन के साथ साथ वन विभाग तथा जन प्रतिनिधि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जनभागीदारी के साथ वृक्षारोपण किया गया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम मे विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, ए.डी.जे जिला न्यायालय, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, वन मंडलाधिकारी गौरव शर्मा, जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, सहित स्कूलों के छात्रों और शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं एवं सामाजिक संगठनों व संस्थाओं ने यहां पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और वानिकीकरण के पुण्य कार्य में भागीदार बनें।
यहां गुलवारा के नगर वन में फलदार, छायादार और औषधीय प्रजातियों के पौधे रोपे गए। जिसमें आम, आंवला, नीम, करंज, शीशम, हर्रा, बहेरा, पीपल, बरगद, कचनार। गुलवारा सरपंच, उपसरपंच, प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात ,एसडीओ द्वय वन सुरेश बरोले एवं गजेन्द्र चतुर्वेदी सहित गणमान्यजन चमन लाल आनन्द, अखिल पांडेय, रेंजर श्री ख़ान, विवेक जैन, सहित शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की मौजूदगी रही।
(रिपोर्टर- प्रशांत मिश्रा शेरा विजयराघवगढ़ कटनी)











