थाना मातगुंवा पुलिस ने नाबालिक अपहृता को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द, दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत संबंधित पुलिस अधिकारियों को जिले में अपहृत/ गुम बालक बालिकाओं एवं गुम इंसान की शीघ्र दस्त्याबी हेतु निर्देशित किया गया है।
थाना मातगुंवा में दिनांक 13 मार्च 2024 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसकी नाबालिक बच्ची उम्र 16 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर लिवा ले गया है। तलाश किया कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट पर थाना मातगुंवा में अपराध धारा 363 भारतीय दंड विधान प्रकरण दर्ज कर अपहृता की तलाश हेतु पुलिस टीम जुट गई। संबंधित एवं संभावित स्थानों में तलाश जारी थी। दिनांक 19 मार्च को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना मातगुंवा क्षेत्र अंतर्गत सागर रोड में एक ढाबे के पास एक बच्ची एक युवक के साथ में है जिसका हुलिया अपहर्ता जैसा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना मातगुंवा प्रभारी उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा एवं पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची एवं बालिका को दस्तयाब कर संदेही को अभिरक्षा में लिया गया।
बालिका, परिजनों के कथनों, मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट एवं साक्ष्य के आधार पर उक्त प्रकरण में संदेही के विरुद्ध धारा 366 376(2एन) भारतीय दंड विधान एवं 5/6 पोक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। अभियुक्त उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।