पुलिस ने 3 साल पुराने प्रकरण मारपीट के फरार आरोपी 2 स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारी को फरार आरोपियों, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाश एवं जिले की भागौलिक सीमा के अंदर जिला बदर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो श्री सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना महाराजपुर पुलिस टीम द्वारा 3 साल पुराने मारपीट के प्रकरण के फरार आरोपी स्थाई वारंटी धर्मेंद्र उर्फ लक्खा कुशवाहा उम्र 25 साल एवं हरदयाल कुशवाहा उम्र 45 साल निवासी सिंहपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।
थाना महाराजपुर के अपराध क्रमांक 37/21 एवं माननीय न्यायालय के आरसीटी क्रमांक 246/13 धारा 323,294,506 भादवि के फरार आरोपियों पर माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 24/02/24 को स्थाई वारंट जारी किया गया था। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरभि शर्मा, सहायक उप निरीक्षक बबलू सिंह प्रधान आरक्षक बाबूराम, आरक्षक रितेश ओझा, अनिल, योगेश, सत्येंद्र, जयकुमार की भूमिका रही।











