मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर आउटसोर्स कर्मचारी रखने का हुआ विरोध

रवि गुप्ता भोपाल। चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर आउट सोर्स कर्मचारी को रखने के निर्णय के खिलाफ गुरुवार को मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने भोपाल सहित प्रदेश के 53 जिला मुख्यालयों पर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस निर्णय को निरस्त करने की मांग की है सरकार ने अपने 5 साल में 250000 लाख कर्मचारियों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।
इसी में चतुर्थ श्रेणी के पदों को आउटसोर्स से भरने को कहा है संघ के प्रांत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सतपुड़ा भवन के सामने भोपाल में प्रदर्शन हुआ जिसमें आउटसोर्स पर कर्मचारियों को रखने का विरोध किया गया अन्य संघ के अध्यक्षों ने कहा कि इस प्रथा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए वर्तमान में आउटसोर्स कर्मचारी निजी एजेंसी के माध्यम से कार्य कर रहे हैं ऐसी भारती के लिए एक एजेंसी तय की जाए और वेतन व्यवस्था के साथ निगम बनाए जाएं और विभिन्न विभाग में कार्यरत स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी एवं अंशकालीन कर्मचारी कार्यरत है।
चतुर्थ श्रेणी के पद इन कर्मचारियों से भरे जाएं उन्हें विभागों में ही खाली चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित किया जा सकता है इससे सरकार पर आर्थिक भार नहीं आएगा सरकार इस आदेश को निरस्त नहीं करती है तो इसे आने वाले समय में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सभी घटक संघ इसका विरोध करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो भोपाल में प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा प्रदर्शन के बाद मंत्रालय जाकर प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी जी प्रमुख सचिव वित्त को ज्ञापन सोपा गया।
प्रदर्शन में अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एमपी द्विवेदी, पैसेंनर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एल एन कैलासिया ,संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौड़, अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा भोपाल के जिला अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष विजय रघुवंशी एवं विजय मिश्रा, पेंशनर संघ के उपरांत अध्यक्ष अशोक मिश्रा बालाघाट से मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर भार्गव, उपरांत अध्यक्ष कैलाश लाल, शिक्षा समिति के अध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी,लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय, महामंत्री गौरीशंकर मालवीय, राजेंद्र बहादुर सिंह, स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष पंकज संगत, प्रांतीय सचिव दिनकर राव, हीरालाल साहू, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।