सिविल लाइन पुलिस ने ग्राम ढड़ारी से 61 लीटर अवैध शराब जप्त कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपी काजू रैकवार एवं गनपत अहिरवार अवैध शराब के अपराध में पूर्व से लिप्त

छतरपुर। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। अवैध मादक पदार्थ संग्रह विक्रय एवं परिवहन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। आज दोपहर रोड पेट्रोलिंग के दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस को ग्राम ढड़ारी में अवैध शराब संबंधी सूचना प्राप्त हुई।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कोल्ड स्टोरेज के पास झाड़ियां के पीछे दो व्यक्ति बोरी लिए दिखाई दिए, संदेह के आधार पर तलाशी ली गई। बोरी में अवैध शराब 339 क्वार्टर मात्रा करीब 61 लीटर भरी हुई थी। अवैध शराब जप्त कर दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया।
अवैध शराब संबंधित दोनों आरोपी काजू रैकवार पिता राजू रैकवार निवासी ग्राम बगोता थाना सिविल लाइन, गणपत अहिरवार पिता नेनुआ निवासी ग्राम चमरुआ थाना सिविल लाइन के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, आरोपी काजू रैकवार एवं गनपत अहिरवार अवैध शराब के अपराध में पूर्व से लिप्त हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उप निरीक्षक शैलेंद्र चौरसिया, प्रधान आरक्षक तुलसी मौर्य आरक्षक अजय प्रताप सिंह, भूपत सिंह एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।