मध्यप्रदेशशहडोल संभागसिंगरौली

हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का आयोजन

तीसरे दिन महिलाओं के अधिकारो, हेल्पलाइन, और SHE-BOX पोर्टल के बारे में जागरुकता फैलाने, पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम, और बाल विवाह निषेध, जैसे प्रमुख कानून के के बारे में किया जागरुक

सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय भोपाल के मंशानुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए चलाएं जा रहे विशेष कार्यक्रम “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28/11/2024 को संपूर्ण जिले में “हम होंगे कामयाब” जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महिलाओं के अधिकारो, हेल्पलाइन, और SHE-BOX पोर्टल के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए आकर्षक सामग्री और हैशटैग के साथ सोशल मीडिया द्वारा प्रसार के संबंध मे जागरुक किया गया। साथ ही पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम, और बाल विवाह निषेध, जैसे प्रमुख कानून के प्रचार प्रसार हेतु ट्वीट इंफोग्राफिक और ऑडियो विजुअल का उपयोग किया गया।

She box portal-
यह आंतरिक परिवाद समिति से सम्बन्धित कामकाजी महिलाओं के लिए पोर्टल है जो कार्यस्थल पर महिलाओ के प्रति होने वाले लैंगिक शोषण को रोकने के लिए बनाया गया है। कार्यस्थल पर कामकाजी महिलाओें के प्रति होने वाले शोषण से संबधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूकता करता है।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला सिंगरौली के निर्देशानुसार निरीक्षक श्रीमती अर्चना द्विवेदी द्वारा सांई महाविद्यालय में अध्ययनरत् बालक बालिकाओं को बाल विवाह एक समाजिक बुराई के साथ-साथ पॉक्सो अधिनियम एवं घरेलु हिंसा अधिनियम एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम के संबंध में उपस्थित छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त शार्ट फिल्म का स्क्रीन प्रसारण कर बच्चों को दिखाई गई। इसी क्रम में निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा थाना नवानगर क्षेत्र के डी. पी. एस.स्कूल निगाही में हाईस्कूल के बच्चों को “हम होंगे कामयाब अभियान ” के तहत जेंडर आधारित हिंसा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त शार्ट फ़िल्म दिखाई गईl

इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल श्री सुखवंत सिंह थापर, अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। इसी क्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोंगरी में थाना प्रभारी लंघाडोल पुष्पेन्द्र धुर्वे, उपनिरीक्षक प्रीति साकेत की उपस्थिति में अध्ययनरत् बच्चो को महिलाओं के अधिकारों , हेल्पलाइन और she box पोर्टल के बारे , पॉक्सो , घरेलू हिंसा अधिनियम , बल विवाह के संबंध में जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम के तारतम्य में, थाना प्रभारी मोरवा कपूर त्रिपाठी, थाना प्रभारी बैढ़न श्री अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी बरगवां श्री शिवपूजन मिश्रा ,थाना प्रभारी लंघाडोल श्री पुष्पेंद्र सिंह धुर्वे ,थाना प्रभारी गढ़वा, थाना प्रभारी चितरंगी, एवं निगरी, निवास, बगदरा, जयंत, कुंदवार, गोरबी, बंधौरा चौकी प्रभारी द्वारा भी जागरूकता कार्यक्रम अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button