मध्यप्रदेश
300 बेड क्षमता का होगा अब मैहर ज़िला चिकित्सालय: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
विधायक मैहर श्री चतुर्वेदी ने उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल का व्यक्त किया आभार

भोपाल। विधायक मैहर श्री श्रीकांत चतुर्वेदी ने मैहर सिविल अस्पताल की क्षमता 160 बेड से उन्नयन कर 300 बेड करने पर उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने दूरभाष पर उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से चर्चा की और मैहर की जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल सदैव विंध्य के विकास के प्रति समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा है कि श्री शुक्ल के मार्गदर्शन और नेतृत्व में विंध्य विकास के नये सोपान प्राप्त करेगा।
उल्लेखनीय है कि ज़िला चिकित्सालय मैहर का 34 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से उन्नयन किया जायेगा।