डिवाइडर से भिड़ी बाइक, युवक की मौत

उत्तरप्रदेश। बांदा जनपद अंतर्गत बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे में तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गंभीर घायल बाइक सवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गुरेह गांव निवासी जितेंद्र सिंह (28) पुत्र शिवविलास सिंह शनिवार रात बाइक से बुदेलखंड एक्सप्रेस-वे से राठ जा रहा था। खन्ना के चैनेज नबंर 105 के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेस से उसे राठ के अस्पताल ले जाया गया।
सूचना पाकर परिवार के अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए। हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। घरवालों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के जीजा रतन सिंह ने बताया कि जितेंद्र राठ के मौरंग खदान में काम करता था। रात को राठ जा रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।