जागरूकता के साथ कार्य करने वाले अधिकारी ने शिकायत मुक्त कार्यालय बनाया

कटनी। विजयराघवगढ़ आज के दौर मे प्रत्येक विभाग शिकायत के बोझ तले दवा हुआ है अधिकारी कर्मचारियों द्वारा निराकरण न होने की स्थिति मे जिला कलेक्टर को इस विषय मे संज्ञान लेना पडता है। किन्तु इस सब के बीच ऎसा भी एक विभाग विजयराघवगढ़ मे है जहा शिकायतें नही जहा पर अधिकार पूरी तत्परता के साथ शिकायतो का निराकरण तुंरत कर देते हैं। न कोई केस पैंडिग होते न समस्या। बता दे की विजयराघवगढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी महेश मंडलोई एक काबिल अधिकारीयों मे गीने जाते हैं।
जिनकी काबिलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की एसडीएम महेश मंडलोई जो की सम्पूर्ण विभागो के मुखिया है जिनके कार्य छेत्र मे सैकडों गाव आते हैं उनके राजस्व कार्यालय मे एक भी शिकायत आज नही रुकी सभी का निराकरण तुरंत कर देते हैं। श्री मंडलोई का मानना है की हमे शासन सच्चाई के साथ अपने दाईतवो का निर्वाहन करने के लिए बेतन देती है हमारे रहते अगर शिकायतो का निराकरण समय पर नही हुआ तो क्या मतलब हमारे कुर्सी मे बैठने का महेश मंडलोई ने यह भी कहा की मेरी कोशिश रहती है की सभी विभाग शिकायतों का समय पर निराकरण करे और लोगों को संतुष्ट करे ताकि लोगों का विश्वास हमारे कार्यालय के प्रति बना रहे।
हमारे एसडीएम कार्यालय मे एक भी शिकायत सीएम हैल्पलाई की शेष नही है न ही कोई लिखित शिकायत रुकी है। सर्व प्रथम हम लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हैं उन्हे शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाते हैं हितग्राहियों को समझाईस देकर उन्हें संतुष्ट करते हैं। सभी के लिए प्रेरणा बने एसडीएम महेश मंडलोई ने आश्चर्यचकित करने देने वाली पहल की शिकायतों से आज हर विभाग हर कार्यालय परेशान है वही एसडीएम इस तकलीफ से मुक्त है। यह छोटी उपस्थिति नही बल्कि एक बडे परिश्रम का परिणाम है।
(रिपोर्टर – शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)