मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ नगर, प्रभात फेरी का हुआ भव्य शुभारंभ

छतरपुर। श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन श्री रामनवमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए और घर-घर आमंत्रण देने के लिए श्री राम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी ने भगवा ध्वज दिखाकर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया

यह प्रभात फेरी गांधी चौक बाजार से प्रारंभ होकर महल रोड छत्रसाल चौराहा मोटे के महावीर मंदिर आकाशवाणी तिराहा जवाहर रोड बस स्टैंड मऊ दरवाजा हटवारा होते हुए वापस चौक बाजार परप्रभात फेरी का समापन किया गया। जिसमें सैकड़ो राम भक्त दो पहिया वाहनों पर भगवा ध्वज लहराकर कर जय श्री राम के नारे लगाते हुए दिखे प्रभात फेरी के मोटे के महावीर पहुंचते ही मंदिर पर भगवा ध्वज अर्पित किया गया फिर मंदिर के शिखर पर ध्वज लहराया गया प्रभात फेरी का जगह-जगह स्वागत किया गया बस स्टैंड क्रमांक 2 पर जन सहयोग रसोई के द्वारा राम भक्तों का चंदन से तिलक और पुष्प से वर्षा करके एवं खिचड़ी के प्रसाद बाल भोग खिलाकर स्वागत किया गया।

आज की प्रभात फेरी में सबसे सुंदर भगवा ध्वज लाने वाले तीन राम भक्तो को बड़कुल मोबाइल गैलरी के संचालक निखिल जैन के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीराम सेवा समिति के कार्यक्रम संयोजक पंकज पहारिया प्रभात फेरी प्रभारी सुरेन्द्र साहू लखन राजपूत अखिलेश मातेले संजू त्रिपाठी राजू पटवा पप्पू नेता दीपक गुप्ता गिरजा पाटकर कल्लू महाराज नारायण मिश्रा आशीष शर्मा फुल्लन ताम्रकार शिवम नामदेव अभिलेख खरे सहित हिंदू सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button