जिला बदर आरोपी एवं अन्य को अवैध कट्टा कारतूस सहित तथा क्षेत्र का माहौल खराब करने वाले दो सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
दो आरोपी अवैध हथियार लेकर फैला रहे थे दहशत एवं दो आरोपी गाली गलौज एवं झगड़ा कर क्षेत्र का कर रहे थे माहौल खराब

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर आए जिला बदर आरोपी, क्षेत्र में दहशत फैलाने एवं माहौल खराब करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 14.04.2024 को कस्वा लवकुश नगर बगमऊ तेगेला छतरपुर रोड के पास जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कोई गंभीर बारदात करने की नियत से हाथ कट्टा लिये घूम रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान बगमऊ तिराहा में जाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह बल एवं साक्षियों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया उक्त व्यक्ति से नाम पता पूंछने पर अपना नाम भारत द्विवेदी उम्र 23 साल निवासी लवकुश नगर का होना बताया। संदेह होने पर उक्त व्यक्ति की सावधानी पूर्वक तलाशी लेने पर कमर में दाहिने तरफ एक 12 बोर का देशी कट्टा खोसे मिला एवं पेंट की दाहिनी जेब मे एक जिन्दा कारतूस मिला।
उक्त आरोपी पर जिला दण्डाधिकारी जिला छतरपुर के दाण्डिक प्रकरण क्रमाक 212 / जिला बदर / 2023/ दिनांक 15.3.24 के माध्यम से 06 माह के लिये छतरपुर जिले एवं समीपवर्ती सीमा पर लगे हुये जिलो की भौगोलिक सीमाओ से निष्काषित करने का आदेश पारति किया गया था। आरोपी का कृत्य धारा 188 भादवि एवं म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 एवं 25 / 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर समक्ष साक्षीगणों विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इसी तरह छतरपुर रोड लवकुश नगर में पुलिया के पास दहशत फैलाने के उद्देश्य से घूम रहे एक विधि विरुद्ध किशोर को भी एक 315 बोर देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस सहित अभीरक्षा में लेकर आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
थाना लवकुश नगर के पृथक पृथक क्षेत्र ग्राम मुंडेरी उत्तरी एवं ग्राम देवपुर थाना लवकुश नगर में भी क्षेत्र का माहौल एवं शांति भंग कर रहे दो आरोपियों राकेश अहिरवार उम्र 35 साल निवासी मुंडेरी उत्तरी थाना लवकुश नगर एवं आरोपी महेश पटेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम देवपुर थाना लवकुश नगर को भी पृथक पृथक स्थान से गिरफ्तार कर धारा 151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही महत्वपूर्ण भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत सेन, सहायक उप निरीक्षक जेपी अहिरवार, प्रधान आरक्षक बुद्ध सिंह, अनीस अहमद एवं आरक्षक उमेश वर्मा, हृदेश नायक, देव सिंह, रमाकांत तिवारी, सूरज शर्मा, चांद खान, बनमाली एवं विकास सिंह की अहम भूमिका रही।