जिले की भौगोलिक सीमा से निष्कासित जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर आए जिला बदर आरोपी, क्षेत्र में दहशत फैलाने एवं माहौल खराब करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले में दिनांक 14.04.2024 को थाना कोतवाली में रोड पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सरानी दरवाजा के पास एक व्यक्ति कोई गंभीर बारदात करने की नियत से घूम रहा है। एवं आरोपी जिला बदर है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान सरानी दरवाजा में जाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा घेराबंदी कर पकड़ा गया उक्त व्यक्ति से नाम पता पूंछने पर अपना नाम एहसान राइन उम्र 34 साल निवासी शुक्लाना मोहल्ला थाना कोतवाली का होना बताया।
उक्त आरोपी पर जिला दण्डाधिकारी जिला छतरपुर के दाण्डिक प्रकरण क्रमाक 221/ जिला बदर / 2023/ दिनांक 15.3.24 के माध्यम से 06 माह के लिये छतरपुर जिले एवं समीपवर्ती सीमा पर लगे हुये जिलो की भौगोलिक सीमाओ से निष्काषित करने का आदेश पारति किया गया था। आरोपी का कृत्य धारा 188 भादवि एवं म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर समक्ष साक्षीगणों विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुजूर उप निरीक्षक आरएस चौधरी एवं पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।