छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
कायस्थ महासभा ने किया प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा का भव्य स्वागत

छतरपुर। रामनवमी के पावन अवसर पर छतरपुर नगर में आज राम जन्मोत्सव के उपरांत विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमे श्री राम सेवा समिति द्वारा चित्रगुप्त जी के मंदिर सेवा समिति कों भी प्रभु श्री राम का रथ खींचने का सुअवसर प्राप्त हुआ। रथ खिंचने के बाद समाज के लोगों ने कहां की हमारे आराध्य चित्रगुप्त जी के मंदिर के सामने से हमें रथ खींचने का अवसर जो समिति के द्वारा दिया गया वह हमारे लिए सौभाग्य का समय था। उसमें हमारे समाज से करीब 60 लोगो ने इस पुण्य कार्य का लाभ लिए, इस पुनीत कार्य मे अवसर देने के लिए, कायस्थ महासभा,छतरपुर, श्री राम सेवा समिति का आभार वयक्त करती है।











