सागर जोन कमिश्नर एवं आईजी पुलिस द्वारा किया गया मतगणना स्थल का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना स्थल की वाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी हेतु पुलिस बल को दिशा निर्देश देकर करवाया मतगणना ड्यूटी रिहर्सल

छतरपुर। विधानसभा निर्वाचन मतगणना सफलता पूर्वक एवं निर्विघ्न संपन्न हो। शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी द्वारा मतगणना स्थल में ड्यूटी में लगे सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों को मतगणना स्थल पर फाइल-इन कर ड्यूटी संबंधी दिशा निर्देश दिए गए एवं ड्यूटी के सभी प्वाइंटों पर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तैनात कर ड्यूटी रिहर्सल किया गया।
दौरान मतगणना ड्यूटी रिहर्सल कमिश्नर सागर जोन डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत एवं आईजी सागर जोन पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा द्वारा आंतरिक एवं वाह्य सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था ड्यूटी में लगे सभी प्वाइंटों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर छतरपुर) श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी, अपर कलेक्टर श्री नमः शिवाय अरजरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा, एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन, एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम, एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे, एसडीओपी बड़ामलहरा श्री वीरेंद्र बहादुर सिंह, रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, थाना प्रभारी सिविल लाइन कमलेश साहू, थाना प्रभारी कोतवाली अरविंद कुजूर, यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को एवं जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।