चल उड़ जा रे पंछी’ ??????? गाकर भावुक हुए गोपाल भार्गव

गढ़ाकोटा। रहली विधानसभा क्षेत्र के नौरादेही टाइगर रिजर्व के पटना मोहली गांव में मोहन सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम गोवर्धन पूजन एवं दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर आखिरी दिवाली मनी. टाइगरों को बसाने के लिए गांव के लोग यहां से विस्थापित कर दिए जाएंगे।
गोपाल भार्गव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, “बहुत समय पहले जब मैं पहला चुनाव जीता था। तब मैंने देखा था। कि ग्राम के लोग कैसे मुफलिसी में जीवन व्यतीत कर रहे थे। तब भी मैंने कोशिश की थी और आगे भी कोशिश की। कि यहां पर विकास कार्य किया जा सके। परंतु वन विभाग की नियमों के कारण यहां पर सड़क वगेरह नहीं बनाई जा सकी। अब इस ग्राम को विस्थापित किया जा रहा है। और मैं यकीन दिलाता हूं। कि इस गांव के एक-एक घर के लोगों को ऐसी कॉलोनी का निर्माण करके दूंगा। जैसी कॉलोनी बड़े-बड़े शहरों में देखी जाती है।
विस्थापन की इस प्रक्रिया में रहली विधानसभा के पटना मोहली गांव का विस्थापन चल रहा है. इस गांव की आबादी करीब 3000 है। और विस्थापन की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। ऐसी स्थिति में गांव के लोग यहां अपनी आखिरी दीपावली मना रहे हैं। और गांव के लोगों की आखिरी दीपावली में स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने गोवर्धन पूजा एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें विधायक गोपाल भार्गव भावुक नजर आए।
अपने संबोधन के दौरान गोपाल भार्गव कई बार भावुक नजर आए उन्होंने गांव से जुड़ी अपनी पुरानी यादें ताजा की और लोगों को बताया कि, “1985 से लेकर अब तक के विधायक कार्यकाल में उनकी कई यादें पटना मोहली गांव से जुड़ी हुई हैं.” जनसमूह को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव भावुक भी नजर आए और “चल उड़ जा रे पंछी” गीत गाते समय भावुक हो गए. कार्यक्रम के बाद उन्होंने विस्थापित ग्राम के लोगों की समस्याएं भी सुनी।
( रिपोर्टर पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा)