मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
प्रणामी पंथ विवाह में सपरिवार शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक पंडित गोपाल भार्गव

सागर। नगर गढ़ाकोटा के जल शोधन संयंत्र भवन के पास स्थित प्रणामी धर्म पंथ के राकेश सिंह प्रजापति पत्रकार महोदय द्वारा अपने पुत्र का विवाह प्रणामी पथ अनुसार बगैर अग्निसाक्षी हवन आदि ना करते हुए प्रणामी पथ अनुसार भावरे पाडकर संपन्न कराया जिसमें रहली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव जी सह परिवार शामिल हुए एवं वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया, स्वजातीय भाई एवं अन्य समाज के जनमानस एवं पत्रकार बंधु उपस्थित हुए।
(रिपोर्टर पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)