कटनीमध्यप्रदेश
सड़क हादसे मे एक कोटवार की मौत, चुनाव ड्यूटी पर जा रहा था

कटनी। विजयराघवगढ़ रजरवारा नम्बर दो निवासी भल्लू राम गडारी पिता बिशाली गडारी उम्र लगभग 45 वर्ष खजुराहो लोकसभा चुनाव मे इसकी ड्यूटी रजरवारा न एक मे लगी थी प्रशासनिक आदेश का पालन करने युवक घर से निकला अचानक किसी अज्ञात वाहन से ठोकर मारी जिसे विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र भूरा पाठक आदी लोगों ने पहुचाया जहा पर डाक्टरों ने भल्लू गडारी को मृत घोषित कर दिया।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)