मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
एमपी बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट जारी
कक्षा 12वी का कुल परिणाम 58.10 प्रतिशत रहा

गढ़ाकोटा/सागर। एमपी बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट जारी,, कक्षा 12वी का कुल परिणाम 58.10 प्रतिशत रहा। 12 वीं कक्षा होली फेथ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल गढ़ाकोटा के पवन चौधरी पिता श्री चौधरी शशि कुमार माता श्री चौधरी राम सखी ने 80% अंक प्राप्त किये 500 में से394 अंक प्राप्त कर दादी श्री माता-पिता एवं चौधरी परिवार का मान बढ़ाया।
इसी क्रम में प्रथम श्रेणी में काजल पटेल पिता ललित पटेल माता श्रीमती अलका पटेल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबेरा जिला दमोह ने 500 में से 320 अंक प्राप्त कर माता-पिता नाना नानी एवं परिवार जनों का मान बढ़ाया समस्त कुशवाहा, चौधरी परिवार एवं जनचेतना मंडल सजरा चौधरी पवन एवं काजल पटेल के उज्जवल भविष्य की कामना करता है, हार्दिक बधाइयां शुभकामनाएं।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा साग)