देवेंद्र प्रजापति को सागर विश्वविद्यालय ने पी-एच.डी. की प्रदान, मिल रहीं बधाइयां

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक श्री देवेन्द्र कुमार प्रजापति को डा. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय,सागर ने अंग्रेजी विषय में डॉक्टर ऑफ फिलासफी (पी- एच.डी.) की उपाधि प्रदान की है।श्री देवेंद्र प्रजापति ने अपनी पी-एच.डी. थीसिस “पोर्ट्रेयल ऑफ चाइल्ड साइकोलॉजी इन द सिलेक्टेड वर्क्स ऑफ रस्किन बॉन्ड एंड अनीता देसाई” शीर्षक पर यूटीडी, डॉ हरिसिंह ग़ौर केंद्रीय विश्वाविद्यालय की सह प्राध्यापक डॉ रश्मि सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक प्रस्तुत की थी।
डा.प्रजापति ने बताया कि वैज्ञानिक युग में मनोविज्ञान ने मानव जीवन के सभी क्षेत्रों में मनुष्य के सोचने, समझने और अवलोकन के तरीके पर गहरा प्रभाव डाला है। बदलते परिवेश के साथ पैरेंट्स को बच्चों के स्वस्थ विकास पर ध्यान देने की महती आवश्यकता है। अपने शोध में डा देवेंद्र प्रजापति ने इसी विषय का गहनता से विश्लेषण किया है। डा. देवेंद्र प्रजापति ग्राम उर्दीपुर, तहसील गौरिहार(जिला छतरपुर) के रहने वाले हैं।पूरी शिक्षा शासकीय स्कूलों तथा महाराजा कॉलेज से पूरी की है।
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो शुभा तिवारी, प्रति कुलपति डा डीपी शुक्ला, रजिस्ट्रार श्री यशवंत सिंह पटेल,अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डा बीपीएस गौर एवं अन्य विभागीय प्राध्यापकों,परीक्षा नियंत्रक डा ममता बाजपेई, डीएसडब्ल्यू डा आरके पांडे, डीसीडीसी डा ओपी अरजरिया,शोध प्रकोष्ठ प्रभारी डा बीएस परमार,मीडिया प्रभारी डा एसपी जैन, विश्वविद्यालय परिवार, परिजनों एवं मित्रों ने डा देवेंद्र को असीम बधाइयां प्रेषित की हैं। डॉ देवेंद्र ने सभी के प्रति अपना आभार प्रकट किया है।