डॉ० घनश्याम भारती नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबीर कोहिनूर अवाॅर्ड से सम्मानित
साहित्य में उत्कृष्ट योगदान हेतु देश-विदेश की हस्तियों के साथ किया गया सम्मान
सागर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० घनश्याम भारती को साहित्य में उल्लेखनीय योगदान हेतु नई दिल्ली के डॉ० अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सभागार में देश-विदेश की हस्तियों के साथ अंतरराष्ट्रीय कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया है।
डॉ० भारती को यह सम्मान सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू नागौर राजस्थान के भारत भूषण महंत डा० नानकदासजी महाराज,लंदन कौशल विकास संगठन यूनाइटेड किंगडम की निदेशक डॉ० प्रवीन सोमानी, वेबिस्टोन बाइबिल इंटरनेशनल यूनीवर्सिटी जिम्बाब्वे के कुलपति डॉ० सौरभ पाण्डेय, राजस्थान नागौर के पद्मश्री हिम्मताराम, नई दिल्ली के प्रांत संस्कृति प्रमुख धर्म जागरण समन्वय (आर.एस.एस.) के योग साधना केंद्र के पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी पंकज कृष्ण जी महाराज, कबीर समाधि स्थल मगहर धाम के आचार्य श्री विचार दास जी महाराज, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भारत रक्षा मंच के कमांडर डॉ० भूषण दीवान द्वारा दिया गया।
ज्ञातव्य है कि डॉ० घनश्याम भारती द्वारा साहित्य के क्षेत्र में विभिन्न विधाओं में अभी तक कुल 32 पुस्तकों को लिखा एवं संपादित किया जा चुका है। डॉ० भारती की यह सभी पुस्तकें देश-विदेश में विद्यार्थियों एवं साहित्य मनीषियों के बीच अध्ययन-अध्यापन तथा शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। डॉ० भारती द्वारा श्री राम कथा पर केंद्रित 6 पुस्तकें संपादित की जा चुकी हैं। जोकि रामकथा प्रेमियों तथा कथा वाचकों द्वारा उपयोग की जा रही हैं।
डॉ० घनश्याम भारती के साथ विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले देश-विदेश की कई हस्तियों का भी सम्मान समारोह में सम्मान किया गया। डॉ० भारती के सम्मानित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० ए०के० सिन्हा, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष शमिक कुमार शर्मा, राजीव कुमार शर्मा (दिल्ली), पूजा शर्मा (दिल्ली), प्रियांशी गुप्ता (दिल्ली), डॉ० ओकेंद्र (उत्तराखंड), डॉ० डी०के० अग्रवाल (सागर) तथा महाविद्यालय परिवार के प्रोफेसर्स तथा कर्मचारियों ने बधाई दी।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)