अतीक के फाइनेंसर की सुुरक्षा कड़ी, डॉक्टरों की सलाह पर भेजा जाएगा जेल

उत्तरप्रदेश। अतीक गैंग के फाइनेंसर नफीस बिरयानी को कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि अभी उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के परामर्श के बाद ही उसे जेल भेजा जाएगा। बुधवार की रात गंगापार के आनापुर इलाके में पुलिस मुठभेड़ में नफीस घायल हो गया था।
नफीस को पैर में लगी है गोली- मुठभेड़ के दौरान फरार बाइक सवार उसके साथी की बृहस्पतिवार को तलाश की जाती रही, लेकिन वह नहीं मिला। उमेश पाल हत्याकांड में नफीस पर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही 50 हजार का इनाम घोषित किया था। उमेश पाल की हत्या में प्रयुक्त क्रेटा कार नफीस की ही थी। उससे पूछताछ में अतीक गैंग के कई राज खुलने की उम्मीद है।
ज्ञात हो बुधवार की रात मुठभेड़ के बाद घायल नफीस को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। उसकी सुरक्षा में चार सिपाहियों और एक दरोगा को लगाया गया है। बृहस्पतिवार को अस्पताल में नफीस का हालचाल जानने वाले पहुंचे, लेकिन पुलिस ने किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी।
घोषित था 50 हजार का इनाम-
पुलिस का कहना है कि नफीस 50 हजार का इनामी है। बिना डॉक्टरों और कोर्ट की अनुमति के न तो उससे पूछताछ की जा सकती है और न ही उसे जेल भेजा जाएगा। डॉक्टरों की अनुमति के बाद ही उसे जेल भेजा जाएगा। अटाला के गुलाबबाड़ी का रहने वाला नफीस बिरयानी सिविल लाइंस के मशहूर ईट आन रेस्टोरेंट का मालिक है। हालांकि, रेस्टोरेंट अब बंद हो चुका है।
नफीस बिरयानी को उमेश पाल हत्याकांड में घटना के करीब छह माह बाद वांटेड घोषित किया गया था। उमेश की हत्या में प्रयुक्त क्रेटा कार नफीस की थी। घटना से कुछ समय पहले ही उसने अपनी एक रिश्तेदार रुखसार को यह कार बेच दी थी, लेकिन जांच में पता चला कि सब कुछ साजिश का हिस्सा था।