अधिवक्ता लॉयन सुशील शिवहरे बने लायंस क्लब अध्यक्ष

छतरपुर। शहर के एक निजी होटल में लायंस क्लब छतरपुर के बोर्ड ऑफ डारेक्टर की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें वर्तमान अध्यक्ष लॉयन सचिन अग्रवाल ने आगामी सत्र वर्ष 2024 – 2025 के अध्यक्ष के लिए अधिवक्ता लायन सुशील शिवहरे का नाम प्रस्तावित किया।
लॉयन MJF भागवत शरण अग्रवाल, लॉयन लायन संजीव आर नगरिया, लॉयन कृष्णा रावत, लॉयन संतोष गुप्ता, लॉयन महेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ लॉयन सदस्य लॉयन श्रीमती लक्ष्मी बुंदेला, लॉयन MJF श्रीमती आभा श्रीवास्तव, लॉयन सुनील अग्रवाल, लॉयन नर्मदा प्रसाद तिवारी, ने अपनी अपनी सहमति दीं और सर्वसम्मति से लॉयन अधिवक्ता सुशील शिवहरे को अध्यक्ष घोषित किया गया।
जैसा कि आप सभी को विदित है कि लगातार समाज सेवा में अग्रसर रहते हैं शिवहरे जी और उन्हीं की सेवा भाव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दीं गई है सभी लॉयन साथियों ने उन्हें बधाइयां दी और ईस्ट मित्रों ने बधाई दीं।