नशा विरुद्ध अभियान के तहत थाना ईशानगर पुलिस की कार्यवाही
थाना ईशानगर पुलिस ने 62 लीटर कच्ची शराब जप्त कर अभियुक्त को भेजा जेल

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय, संग्रह करने वाले, तस्करों के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है।
थाना ईशानगर में सूचना प्राप्त हुई की ग्राम पनौठा थाना ईसानगर में पिता पुत्र महुआ की बनी अवैध का धंधा करते है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ईशानगर एवं उनकी टीम ने शीघ्र ही कार्यवाही करते हुये मुखविर के बताये स्थान पर दबिश दी।
मुखविर के बताये स्थान अजय के घऱ के पीछे बने बाड़े के पास पहुचे तो दो व्यक्ति बाड़े मे खड़े दिखे जो पुलिस को देख कर एक व्यक्ति भाग गया। एक व्यक्ति को पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ा, पूछताछ पर अपना नाम अजय पिता बब्बू उम्र 19 साल निवासी पनौठा का होना बताया एवं भागने बाले के बारे में उसने बताया की भागने बाला व्यक्ति मेरा पिता है जिनका नाम बब्बू बंसल पिता तुलइया बंसल उम्र 43 साल निवासी पनौठा है।
बाड़े मे घर की दीवार के किनारे चार सफेद प्लास्टिक के डिब्बो मे हाथ भट्टी से बनी महुआ की कच्ची शराब कुल 62 लीटर जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। तथा बाड़े में सात डिब्बा कच्चा माल लहान, निर्माण सामग्री भी नष्ट की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। अन्य आरोपी बब्बू बंसल की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
इनकी रहीं अहम भूमिका-
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ईशानगर उनि किशोर पटेल, प्र.आर.820 राजेन्द्र सिंह, प्र.आर. 700 जगवेन्द्र सिंह परिहार, आर. 474 भूपेन्द्र सिंह, आर, 149 संतोष चौरसिया, आर.1330 गुमान, आर.705 सतीष,आर.412 नरेन्द्र, आर.120 मनीष थाना ईशानगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।