एनएसएस शिविर के चौथे दिन नवीन विश्वविद्यालय कैंपस में पौधों को किया सिंचित एवं पौधों का संरक्षण किया

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी एवं कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल के मार्गदर्शन में एनएसएस इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन कार्यक्रम अधिकारी निकिता यादव के नेतृत्व में एनएसएस इकाइयों में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
तत्पश्चात छात्र छात्राओं के समूह बना कर उन्हें कार्यक्रम अधिकारियों डॉ देवेंद्र प्रजापति, डॉ आनंद पांडे , डॉ कमलेश चौरसिया, डॉ गुरु ओम मनु एवं डॉ निकिता यादव के नेतृत्व में नवीनतम विश्वविद्यालय कैंपस ले जाया गया, जहां पर स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं ने पौधों को सिंचित किया एवं उनका संरक्षण किया। पौधों को पानी देने के लिए पाइपलाइन बिछाई ताकि प्रत्येक पौधों में पानी समय पर आता रहे। इस अवसर पर कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बौद्धिक सत्र में मोटिवेशनल स्पीकर श्री संदीप विश्वकर्मा ने छात्र–छात्रों को व्यक्तित्व विकास के बारे में बतलाए । छात्र अपने जीवन में व्यक्तित्व विकास कैसे बढ़ाएं और हमारे जीवन में व्यक्तित्व विकास के क्या महत्व है जैसे प्रश्नों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कम्यूनिकेशन स्किल तथा बॉडी लैंग्वेज के महत्व को समझाया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय से कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी पी कुशवाहा व डॉ अनिल सिरोठिया उपस्थित रहे।
वरिष्ठ स्वयंसेवकों सौरभ दुबे , रमन विश्वरी , अजय कुमार कुशवाहा , राजेंद्र यादव , मानक रजक, हेमराज कुशवाहा एवं वरिष्ठ स्वयंसेविकाएं सोयल गोस्वामी, रश्मि दुबे , एवं मेस प्रभारी आलोक साहू उपस्थित रहे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ कमलेश चौरसिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।