रहली विकासखंड के किसानों को अनुदान परशेड नेट हाउस
नेट हाउस बनवाने से किसान को होने वाले फायदे की जानकारी, खेती रक्षक नेट हाउस 50% अनुदान

गढ़ाकोटा। जिला सागर के रहली विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सजरा के ग्राम सजरा ग्राम के उन्नत कृषक महेंद्र कुशवाहा पिता गोरेलाल कुशवाहा से प्राप्त जानकारी अनुसार सिंजेंटा फाउंडेशन इंडिया, खेती संस्था ने इस वर्ष शेड नेट हाउस आजिविका के साथ मिलकर सागर जिले के सात ब्लॉक में आरंभ किया और सिंजेंटा फाउंडेशन इंडिया के परियोजना अधिकारी एम कमल, मैनेजर संगमेस,नव्या श्री द्वारा किसानों से जनसंपर्क कर लगभग 200 शेड नेट की बुकिंग का लक्ष्य 50% सब्सिडी के साथ। सागर जिले के किसान् भाइयो के लिए मार्च माह तक योजना को शुरू किया।
29 मार्च जो की योजना की अंतिम तिथि थी से पहले 218 शेड नेट हाउस की बुकिंग की ,अभी गढ़ाकोटा के जिन किसान भाइयो ने इसकी बुकिंग की थी उनके यहा शेड नेट बन रहे है एवं अब तक 26 शेड नेट हाउस बन कर तैयार हो चुके है जिनमे किसान् भाई सब्जी उत्पादन कर रहे है बाकी इस माह के अंत तक सभी तैयार हो जाएंगे जिसके लिए हम तत्पर है,किसान भाइयो के शेड नेट हाउस के प्रति इस रुझान को देखते हुए सिंजेंटा फाउंडेशन इंडिया और आजिविका जल्द हीं इस योजना के लिए आवेदन किसान भाइयो से लेंगे और गढ़ाकोटा और सागर के किसान भाइयो को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
इस योजना में शेडनेट तैयार करने के लिए किस को 10 डिसमिल जगह में ₹5000 रजिस्ट्रेशन के लिए पहले एवं रजिस्ट्रेशन उपरांत ₹25000 एवं गिट्टी सीमेंट रेत का खर्च लगभग ₹5000 किसान की लागत के रूप में खर्च होते हैं रजिस्ट्रेशन उपरांत लगभग 120000 का शेडनेट संस्था द्वारा 3 साल की गारंटी के साथ तैयार कर किसान को सौंप दिया जाता है, किसान लागत फसल कीमत से 2 गुना ज्यादा लाभ प्राप्त कर लेता है उक्त जानकारी सब नेता लगवाने वाले ग्राम सजरा के महेंद्र कुशवाहा ने दी जिन्होंने शेड नेट मैं गोभी, एवं मिर्च की पौध तैयार कर लाभ अर्जित किया।
(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)