मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

सीईओ जिला पंचायत ने छतरपुर जनपद अंतर्गत पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की

छतरपुर। जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार द्वारा जिला पंचायत में जनपद पंचायत छतरपुर अंतर्गत में 81 ग्राम पंचायतों के कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में एसीईओ चंद्रसेन सिंह, जनपद सीईओ अजय सिंह सहित परियोजना अधिकारी एस.बी.एम. एवं समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी तथा समस्त पंचायतों के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, सेक्टर प्रभारी उपयंत्री, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी एवं उपयंत्री, सहायक यंत्री, ए.पी.ओ. मनरेगा सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में मनरेगा योजनांतर्गत एबीपीएस आधार स्टेटस एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक के कार्य पूर्णता की स्थिति, अपूर्ण कपिलधारा कूप, सार्वजनिक कूप, खेत तालाब व परकोलेशन टैंक, अम्रत सरोबर, मनेरगा लेवर बजट, श्रमिक नियोजन, गौशाला की जानकारी, जियो टैगिंग, आवासों की प्रगती, स्वच्छ भारत मिशन, कचरा वाहन एवं कर वसूली, ग्रे वाटर प्रबंधन, पर्यटक ग्रामों में स्वच्छता गतिविधि, सीएम हेल्पलाईन, आंगनवाड़ी निर्माण, मरम्मत कार्य, 15वां वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत कार्य, नल जल मरम्मत कार्य, जल कर, स्वच्छता कर, संपत्ति कर, ऑडिट ऑनलाईन, नलकूप बोरबेल ट्यूबबेल के बंद होने की जानकारी एवं अन्य समस्त योजनाओं की समीक्षा विस्तार से की गई।

जिन ग्राम पंचायतों की प्रगति न्यून पाई गई उन पंचायतों के सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए गए और अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं ग्राम पंचायत रनगुवां में पदस्थ प्रभुदयाल राजपूत ग्राम रोजगार सहायक को शासकीय कार्य लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जनपद पंचायत कार्यालय में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया एवं संलग्न अवधि में 50 प्रतिशत मानदेय का भुगतान करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button