गढ़ीमलहरा थाना टी आईं डी.के.सिंह की बड़ी कार्यवाही
अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रही पोकलैंड जेसीबी मशीन जप्त

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने जिले में अवैध रूप से चलित वाहनों सहित अवैध खनन माफियाओं पर सख्त कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ीमलहरा निरीक्षक डीके सिंह एवं थाना गढ़ीमलहरा पुलिस टीम द्वारा ग्राम नुना करोला रोड में शासकीय तालाब से रेत का अवैध रूप से उत्खनन करती हुई पोकलैंड मशीन जेसीबी को जप्त कर जेसीबी ऑपरेटर को अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ पर ऑपरेटर ने नाम शैलेंद्र गौड़ ग्राम कर्री थाना किशनगढ़ जिला छतरपुर का होना बताया। आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। जेसीबी ऑपरेटर को नोटिस देकर अग्रिम कार्यवाही में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया।
अवैध रूप से खनन एवं परिवहन करने वाले खनन माफिया एवं वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा निरीक्षक डीके सिंह, सहायक उप निरीक्षक भैया लाल, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर एवं आरक्षक शैलेश सिंह की मुख्य भूमिका रही।