सिविल लाइन पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर 6 जुवांरियो को किया गिरफ्तार
40 हज़ार नगद राशि सहित 1 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल फोन करीबन डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति की जप्त

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को जुंवारियो, सटोरियों एवं जुआ- सट्टा का संचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। विगत रात्रि गस्त के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सटई रोड पर मंडी के पास कुछ लड़के पैसे लगाकर जुंवा खेल रहे हैं।
अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख संदेहियों ने भागने का प्रयास किया जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया। 6 आरोपी जुंवे का फड़ बनाकर रात्रि में मोबाइल की टॉर्च रोशनी का प्रयोग कर पैसा लगाकर जुआ खेल रहे थे। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा हार जीत का दाव लगाने की बात स्वीकार की गई।
घटनास्थल में आरोपी मूलचंद साहू असाटी मोहल्ला छतरपुर, लखन साहू पीतांबरा मंदिर के बगल से सटई रोड छतरपुर, जगदीश साहू संध्या विहार कॉलोनी सटई रोड छतरपुर, काशीराम साहू सटई रोड छतरपुर, रामदयाल साहू गल्ला मंडी के पीछे सटई रोड छतरपुर, दिनेश साहू गल्ला मंडी के पास सटई रोड छतरपुर की
तलाशी लेने पर एवं जुंवे के फड़ से नगद राशि, ताश की गड्डी के 52 पत्ते सहित प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं वाहन बरामद किए गए आरोपी हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे।
जप्त सामग्री-
आरोपी के कब्जे से 40000 रुपए नगद राशि 6 एंड्राइड एवं साधारण मोबाइल मोबाइल बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल कुल संपत्ति करीब 1 लाख 50000 रुपए रुपये का हार जीत का जुंवा खेलते पाये जाने पर से मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिये गये। अभियुक्तो के विरुद्ध नामजद अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। अभियुक्तो को धारा 41(1) जा.फौ. का नोटिस देकर न्यायालय उपस्थित होने बावत पाबंद किया गया। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित रही महत्वपूर्ण भूमिकाः-
निरी0 बाल्मीक चौबे थाना प्रभारी सिविल लाइन टीम नेतृत्व, सउनि. हरिश्चन्द्र यादव , प्रधान आरक्षक भूपेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक संजय , आर. भूपत सिंह , आर. अरविंद, आर. धर्मेद्र सिरवैया एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।