24 घंटे के अंदर किया हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
पुरानी रंजिश की वजह से हुआ था विवाद, ले लिया हत्या का रूप

छतरपुर। दिनांक 17 मई 2024 को जिले के थाना खजुराहो चौकी अकौना क्षेत्र के ग्राम सत्तीपुरा के खेत में भूसे के ढेर में मृतक का शव होने की सूचना प्राप्त हुई। थाना खजुराहो टीम एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एकत्र किए गए। मृतक लक्ष्मण कुशवाहा निवासी ग्राम सत्तीपुरा की पहचान होने पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय भेजा गया।
मर्ग जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर थाना खजुराहो में हत्या एवं साक्ष्य मिटाने सहित संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए हत्या के आरोपियों की अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया एवं प्रकरण की समीक्षा निरंतर की जा रही थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एसडीओपी खजुराहो डॉ सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजुराहो उप निरीक्षक अतुल दीक्षित के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एकत्रित भौतिक साक्ष्य, परिजनों के कथनों, क्षेत्र वासियों से प्राप्त सूचना के आधार दो संदेहियों को हिरासत में लिया गया।
संदेही दिवाकर उर्फ दरियाव सिंह परिहार उम्र 28 साल निवासी सत्तीपुरा, बृजमोहन कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी सत्तीपुरा द्वारा पूछताछ पर हत्या की घटना को स्वीकारा गया एवं हत्या का कारण अरोपी दिवाकर एवं मृतक लक्ष्मण कुशवाहा की पुरानी दुश्मनी के कारण हुआ विवाद बताया गया।
दिनांक 16 मई को मृतक एवं उक्त दोनों आरोपी पार्टी कर रहे थे। पूर्व में आरोपी दिवाकर सिंह परिहार के परिवार वालों ने मृतक लक्ष्मण के पिता की हत्या की थी इसी वजह से विवाद हुआ और मृतक लक्ष्मण कुशवाहा ने दिवाकर पर सब्बल से वार किया। विवाद और ज्यादा बढ़ गया फिर दोनों आरोपियों दिवाकर सिंह परिहार एवं बृजमोहन सिंह कुशवाहा ने मिलकर लक्ष्मण कुशवाहा की सब्बल मार कर हत्या कर दी। साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से मृत शरीर को भूसा के ढेर में ढक दिया।
उक्त दोनों अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है। आदतन अपराधी है हत्या का मुख्य आरोपी दिवाकर, अपराधी पर पूर्व से छेड़छाड़, मारपीट एवं जुआ एक्ट के अपराध हैं दर्ज । विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अतुल दीक्षित, उनि हृरण्य द्विवेदी, सउनि समीमुल हक, सउनि राकेश शर्मा, प्र आर अभय सिंह भदोरिया, आर भूपेंद्र द्विवेदी, आर जयसिंह, आर सोनू पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।