बागेश्वरधाम गढ़ा में जमीन कों लेकर हुए खुनी संघर्ष के आरोपी कों पुलिस ने किया गिरफ्तार

छतरपुर। जिले थाना बमीठा पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार आरोपी बटाईदार को किया गिरफ्तार, खेत की रखवाली का उलाहना देने पर गुस्साए बटाईदार पवन कुशवाहा द्वारा मालिक एवं अन्य बटाईदार को गंभीर चोट पहुचाकर किया था हत्या का प्रयास
ज्ञात हो दिनाँक 09/05/2021 को फरियादी सेवकराम चौबे निवासी ग्राम गढा के द्वारा थाना बमीठा मे आकर खेत मे पिता गनेश चौबे एवं बटाईदार सुरेश पटेल की अज्ञात व्यक्ति के जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से मारपीट की रिपोर्ट पर थाना बमीठा में हत्या का प्रयास एवं अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा संबंधित आरोपों की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक पुष्पक शर्मा एवं पुलिस टीम द्वारा मामले की दौरान विवेचना मामले के संदेही नए बटाईदार पवन कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी गनेशपुरा थाना गढीमलहरा जिला छतरपुर से पूछताछ की गई।
पीडित गनेश चौबे की जमीन बटाई मे लिये थे, बिना बताये घर चला गया जो 6-7 दिन बाद लौटा तो मालिक ने फसल की रखवाली न करने की बात का उलाहना दिया इसी बात पर गुस्सा आने से खेत के मालिक गनेश चौबे एवं पुराने बटाईदार सुरेश पटेल की मारपीट कर दी थी। मारपीट करने के बाद मै भाग गया था आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधि संगत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। जिस आज दिनाँक 18/5/24 को माननीय जेएमएफसी महो. राजनगर के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उक्त हत्या के प्रयास मे अज्ञात आरोपी की तलाश कर गिरफ्तारी करने मे निरीक्षक पुष्पक शर्मा थाना प्रभारी बमीठा के हमराह ही उनि मोहन सिहं, उनि हरदेव सिहं , सउनि अशोक शर्मा,सउनि कमलेश द्विवेदी, प्र आर रामकृपाल शर्मा,का.वा. प्र.आर. हरीराम वर्मा आर नीकेश ,आर उदयवीर, आर भानू पटेल आर कमल सिहं आर मनीष चौरसिया, महिला आर सपना,म.आर. ज्योति सिह एवं चालक सै ब्रजविहारी की अहम भूमिका रही।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा, खजुराहो)