संजय सत्येंद्र पाठक का संकल्प हरिहर तीर्थ धाम बनाएंगे बुजुर्गों को तीर्थ कराएगे

कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक अपने छेत्र का नाम हर दौड मे आगे रखा विकास हो या शिक्षा की बात हो या धार्मिक आयोजनों की हर मामले मे संजय पाठक का परचम सबसे उपर रहा।अब हरिहर तीर्थ धाम का संकल्प लिया विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने महानदी तट पर स्थापित राम राजा पर्वत है जहा भगवान परशुराम की 108 फुट की गगनचुंबी विशाल प्रतिमा स्थापित होगी , अयोध्या की तर्ज पर भव्य और विशाल मंदिर, नौ देवियों के अलग अलग मंदिर निर्माण होगे जिसमे, माता शिबरी का मंदिर, निषाद राज का मंदिर आदी की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी चारो धाम के देवी-देवताओं को हरिहर तीर्थ धाम मे देखने का अवसर मिलेगा।
संजय सत्येंद्र पाठक ने किया निरीक्षण-
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक राम राजा पर्वत हरिहर तीर्थ धाम पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आवश्यक व्यवस्थाओं पर हरिहर तीर्थ धाम के कार्यकर्ताओं से चर्चा की संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा चुनाव की बजह से कार्य धिमी गति से चल रहा था अब हरिहर तीर्थ धाम का कार्य पूरी फूर्ती के साथ किया जाएगा। व्यवस्था अभी तक हरिहर तीर्थ धाम मे चारो ओर बाउंड्रीवाल लेवली करण पानी व्यवस्था आदी की जा चुकी है वही संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा वैज्ञानिकों द्वारा भूकंप की जाच तथा पहाड़ी की मिट्टी की जाच भी की जा चुकी है। इन कार्यो के उपरांत अब हरिहर तीर्थ धाम का निर्माण तेजी से किया जाएगा। इस दौरान उपस्थिति रहे जनपद उपाध्यक्ष उदयराज सिंह चौहान मंडल अध्यक्ष मनीष मिश्रा जयवंत सिंह चौहान जनपद सदस्य ओमप्रकाश तिवारी, कृष्ण कुमार परौहा अल्ताफ खान सुशील साहू शुभम सिंह तेजभान सिंह आदी।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)