अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टर स्वामी के विरुद्ध चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैक्टर ट्राली किये जप्त

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के नौगांव पुलिस ने अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे दो ट्रेक्टर स्वामी के विरुद्ध चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर दो ट्रैक्टर ट्राली किये जप्त।
जानकारी के अनुसार दिनांक 21.02.2024 को कस्बा भ्रमण के दौरान विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धसान नदी गर्रौली घाट से दो लाल रंग के महिन्द्रा ट्रेक्टर रेत के चोरी करके नौगांव तरफ बेचने हेतु जा रहे है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मय हमराही बल के गर्रौली रोड धरमपुरा मोड़ के पास एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक MP16AC8811 जिसमें 2 घनमीटर रेत कीमत करीब 6000/- रुपये भरे मिला जिससे रेत के संबंद्ध में वैध कागजात मांगे गये जिसके पास कोई वैध कागजात ना होना बताया एवं धसान नदी गर्रौली घाट से रेत चोरी कर बेचने हेतु ले जाना बताया।
इसी प्रकार गर्रौली रोड पर ही ठठेवरा स्कूल के पास लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक MP16AD2716 जिसमें 3 घनमीटर रेत कीमती करीब 9000/- रुपये भरे मिला जिससे रेत के संबंद्ध में वैध कागजात मांगे गये जिसके पास कोई वैध कागजात ना होना बताया एवं धसान नदी गर्रौली घाट से रेत चोरी कर बेचने हेतु ले जाना बताया । ट्रेक्टर चालकों का यह कृत्य धारा 379,414 भादवि, एवं 4/21 म0प्र0 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से समक्ष गवाहान मय चोरी की हुई रेत के जप्त कर थाना पर सुरक्षार्थ रखे गये वक्त वापसी प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये ।
उक्त कार्यवाही में निम्नांकित की रही महत्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव, उपनिरीक्षक महेश प्रसाद यादव, प्रआर रामराज सिंह, प्रमोद शर्मा, अरविन्द शर्मा, देवीदास, आरक्षक जितेन्द्र, हरदीन, बृजलाल, भूपेन्द्र, पहाड़ सिंह, हरेन्द्र।