छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
भाजपा नेत्री भारती साहू ने पत्रकारों के खिलाफ किया अभद्र भाषा का उपयोग
पत्रकारों ने जताई नाराज़गी।एसपी से ज्ञापन देकर होगी शिकायत

छतरपुर। नौगांव की रहने वाली भाजपा नेत्री भारती साहू के खिलाफ जमीनों पर कब्जा करने के संबंध में पीड़ित पक्षों ने एसपी छतरपुर से लिखित शिकायते की थी।जिनकी खबरे पत्रकारों ने प्रकाशित की थी इसी बात से नाराज़ होकर भारती साहू ने अपनी फेसबुक से लाइव आकर पत्रकारो के खिलाफ अमर्यादित, अशोभनीय शब्द बोलकर धार्मिक और सामाजिक माहौल खराब करने का प्रयास किया है।
भाजपा नेत्री भारती साहू के द्वारा पत्रकारों को बोले अशोभनीय शब्दो से जिले के पत्रकारों को रोष व्याप्त है। इस लिए पत्रकारों ने यह निर्णय लिया है कि सभी पत्रकार कल दिनांक 27 मई 2024 को सुबह 11 बजे छतरपुर एसपी ऑफिस में एकत्रित होकर भाजपा नेत्री भारती साहू के अमर्यादित और अशोभनीय कृत्यों के खिलाफ एसपी छतरपुर को ज्ञापन देकर भाजपा नेत्री भारती साहू पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग करेंगे।