थाना सिविल लाइन पुलिस ने तीन वर्षीय बालक को 3 घंटे के अंदर तलाश कर सुरक्षित किया परिजनों के सुपुर्द

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम/अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। दोपहर करीब 3:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम छतरपुर में ग्राम बराछखेड़ा निवासी राजनगर रोड के निवासी आजाद मंसूरी द्वारा विवाह फंक्शन के दौरान अपने तीन वर्षीय बालक शिबू के कहीं चले जाने की सूचना दी गई। पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा जिले के सभी थानों में प्वाइंट दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे एवं पुलिस टीम द्वारा नगर के विभिन्न चौराहा, गलियों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन को चेक करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले ले गए।
पन्ना नाका के पास में एक छोटा बालक रोते हुए मिला। महिला प्रधान आरक्षक नीलम घोष द्वारा रोते हुए बालक को परिजनों का अहसास करवाते हुए मनाया गया। एवं परिजनों को थाने बुलाकर पहचान करवाई गई। पुष्टि उपरांत बालक शिबू को उसके माता-पिता के सुरक्षित सुपुर्द किया गया, परिजनों द्वारा प्रसन्नता के साथ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे महिला प्रधान आरक्षक नीलम, प्रधान आरक्षक राजू वर्मा की मुख्य भूमिका रही।