मध्यप्रदेशछतरपुरलवकुशनगरसागर संभाग
उर्मिल नदी पर रेत के अवैध कारोबार पर प्रशासन क्यो है मौन?

छतरपुर। लवकुशनगर क्षेत्र की उर्मिल नदी में रेत के अवैध कारोबार में दिन ब दिन तरक्की दिखाई दे रही है। अचंभित करने वाली बात तो यह है कि इस कारोबार में कुछ ऐसे लोग संलिप्त है जो विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के लिए वोट मांगते दिख रहे थे शायद यही वजह है कि इस अवैध कारोबार पर प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम दिख रहा है।
तभी तो रेत के अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन खुलेआम बेखौफ सभी लोगो को दिखाई दे रहा है लेकिन सरकारी तंत्र जिसे इस प्रकार के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना चाहिए था वह अपनी आंख और कान बंद किए बैठे है। बैसे तो मल्होत्रा कंपनी को लीगल तौर पर कुछ घाट से रेत का कारोबार करने की स्वीकृति शासन ने दे रखी है किंतु इसकी आड़ में नदी के कई घाटो से रेत का कारोबार अवैध तरीके से होता दिख रहा है।