छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

लोकसभा निर्वाचन 2024 मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता से सम्पन्न हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन की उपस्थिति में आयोजित विशेष बैठक

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से आपसी समन्वय कर मतगणना ड्यूटी संपादित करने हेतु दिए निर्देश

छतरपुर। दिनांक 4 जून 2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024 का मतगणना दिवस है। इस हेतु निर्वाचन आयोग मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुए मतगणना सफलता पूर्वक संपन्न करवाने व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

आज दिनांक 02 जून 2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर जिला छतरपुर श्री संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के सभी प्रशासनिक व पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में कानून एवं सुरक्षा ड्यूटी तथा अन्य व्यवस्थाएं हेतु मीटिंग आयोजित करवाई गई।

मतगणना परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश के रोकने हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, अधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश हेतु निर्धारित विभाग,पद वार आइडेंटी कार्ड की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण संचार माध्यम मतगणना स्थल के अंदर ले जाना पूर्णतः मना है। मीडिया कर्मी को संचार उपकरण, कैमरा मीडिया सेक्टर तक ही ले जाने की अनुमति होगी।

मतगणना हॉल में प्रवेश के लिए गणना पर्यवेक्षक और सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर तथा चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति एवं ऑब्जर्वर, ड्यूटी में लगे संबंधित शासकीय सेवक तथा उम्मीदवार एवं उनके चुनाव प्रतिनिधि और गणना एजेंट प्रवेश करते समय आईडी कार्ड जरूर प्रदर्शित करें। ड्यूटी के दौरान अनुशासन का विशेष ध्यान रखें।

इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के जल व आहार की पर्याप्त व्यवस्था तथा सभी के लिए पृथक पृथक स्थान पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही ग्रीष्मकालीन मौसम को देखते हुए पर्याप्त छाया एवं प्राथमिक उपचार, चिकित्सा व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। निर्वाचन मतगणना निष्पक्षता के साथ संपन्न होने चाहिए, बहस या विवाद उत्पन्न नहीं होने चाहिए, परिसर के आसपास के क्षेत्र में विवाद के दौरान उपयोग होने वाली सामग्री ईंट, पत्थर, डंडे एकत्र न हो सामग्री वहां से हटाई जावे।

नगर पालिका अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से संबंधित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के द्वारा मतगणना ड्यूटी चार्ट एवं रूट एवं पार्किंग मैप को बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। मुताबिक प्वाइंटों के प्रभारी से आवश्यक बल एवं संसाधनों के बारे में जानकारी लेते हुवे पूर्ति हेतु संबंधित अधिकारियों निर्देशित किया गया। संचार व्यवस्था सक्रिय रहे इस हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सक्रिय एवं निर्विघ्न यातायात व्यवस्था हेतु रूट एवं डायवर्सन प्लान निर्धारित किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button